Conference/Seminar & Workshop
अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार (International Conference)
- गणित में हालिया प्रगति और अंतः विषय क्षेत्रों में इसके अनुप्रयोगों Recent Advances in Mathematics and its Applications in Interdisciplinary Areas (RAMAIA2023) पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन। (13 मई, 2023)
- ‘‘भौतिकविज्ञान में उन्नतिः सामाजिक कल्याण, सतत विकास और एनईपी 2020 को बढ़ावा देना‘‘ “Advancement in Physical Sciences: Promoting Societal Welfare, Sustainable Development and NEP 2020” पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन। (15-16 सितंबर, 2023)
- संचार, कंप्यूटिंगऔर डेटा एनालिटिक्स के प्रतिमानों Paradigms of Communication, Computing, and Data Analytics पर चौथा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन। (20-21 अप्रैल, 2024)
- गैररेखीय विश्लेषण और अनुप्रयोगों Nonlinear Analysis and Applications (ICNAA 2024) पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (स्वर्गीय प्रो0 एस.एल. सिंह की स्मृति में) और प्राचीन भारतीय गणित पर संगोष्ठी, का आयोजन। (10-12 मइ, 2024)
- आधुनिक संदर्भों में प्राचीन भारतीय ज्ञान को जोड़न Connecting Ancient Indian Wisdom in Modern Contexts (CAIWMC2024) विषय पर भव्य अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन। (11-12 जून, 2024)
संकाय विकास कार्यक्रम (Faculty Development Programme)
- MATLAB औरAI और ML में इसके अनुप्रयोग "MATLAB and its Applications in AI & ML", संकाय विकास पर संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन। (16-21 अगस्त, 2023)
- अकादमिक लेखन - विद्वतापूर्ण कौशल को बढ़ाना “Academic Writing- Enhancing Scholarly Skills” पर संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन।(25-29 सितंबर, 2023)
- नॉनलाइनियर विश्लेषण और उसके अनुप्रयोगों Nonlinear Analysis & its Applications पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला (IWNAA 2023), संकाय विकास केंद्र के अर्न्तगत आयोजन। (14-17 दिसम्बर, 2023)
- उच्चशिक्षण संस्थानों के शिक्षकों और शिक्षाविदों के लिए ‘‘उन्नत आईसीटी दक्षता के माध्यम से शैक्षिक और अनुसंधान क्षेत्रों को सशक्त बनाना‘‘ पर पुनश्चर्या पाठ्यक्रम, का आयोजन। (1-14 फरवरी, 2024)
- ‘‘भारतीयज्ञान प्रणाली का प्रचारः सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण‘‘ “Promotion of Indian Knowledge System: Preserving Cultural Heritage”, पर संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन। (4-12 माच, 2024)
उद्यमिता विकास कार्यक्रम (Entrepreneurship Awareness Programme):
- 21-26 दिसंबर, 2023 कोगणित सप्ताह मनाया गया।
- पोस्टर प्रतियोगिता (विषयः गणित में रामानुज का जीवन और कार्य), (21 दिसंबर, 2023)
- निबंध प्रतियोगिता (विषयः गणित में रामानुज का जीवन और कार्य), (22 दिसंबर, 2023)
- देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत उद्यमिता और स्टार्ट-अप कैरियर पर छात्रों के लिए जागरूकता कार्यक्रम। ( 23 दिसम्बर, 2023)
- प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (विषयः गणित में रामानुज का जीवन और कार्य), (23 दिसंबर, 2023)
- गणितमें भारत का योगदान संगोष्ठी का आयोजन (डॉ. लिलियाना गुरन, बेबेस-बोलाई यूनिवर्सिटी क्लुज-नेपोका, रोमानिया), (26 दिसंबर, 2023)
- देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत परिसर में दो दिवसीय बूटकैंप का आयोजन,)। (27-28 दिसंबर, 2023)
- 27-29 जनवरी, 2024 कोअतिथि व्याख्यान का आयोजन और प्रो. एबरहार्ड मैल्कोव्स्की, सर्बिया की मेजबानी की यात्रा।
- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, 28.02.2024 के उपलक्ष्य में ‘‘विकसित भारत 2047 के लिए स्वदेशी तकनीक‘‘ पर संगोष्ठी का आयोजन। (डॉ. लिलियाना गुरन, बेबेस-बोल्याई विश्वविद्यालय क्लुज-नेपोका, रोमानिया)
- देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत ईडीआईआई अहमदाबाद के सहयोग से उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन। (मार्च 21-अप्रैल 12, 2024)
- एफएमडीपीसे सीखने के बारे में कैंपस में संकाय और छात्रों के लिए एक ब्रीफिंग सत्र का आयोजन किया गया।
- YouTube IN और Google Classroom पर स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए 80 वीडियो व्याख्यान अपलोड किए गए
कार्यशालाएं (Workshops):
- 20 फरवरी 2023 को विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के एम0एल0टी0 विभाग में यूसर्क, देहरादून व एम्स, ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय हैंडसऑन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
- फरवरी और नवंबर 2023 में यूसर्क और एम्स, ऋषिकेश के सहयोग से एक सप्ताह की अवधि में 02 कार्यशालाएँ आयोजित की गईं।
- 22 मार्च 2023 को विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग में प्रोजक्ट मैनेजेमेंट यूनिट (पी0एम0यू0), यूकॉस्ट ,देहरादून व उत्तराखण्ड जल संस्थान, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय जल गुणवत्ता अनुश्रवण तथा प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
- 24 मार्च 2023 को विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के तत्वावधान में विश्व टीवी दिवस के उपलक्ष पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
- 29-30 सितंबर 2023 को ‘‘लॉ कॉस्ट टीचिंग एड्स पर कार्यशाला‘‘ का आयोजन किया गया।
- दिनांक 29 सितंबर 2023 को विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के उत्प्रेरण व स्पेक्स देहरदून के सहयोग से ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसाइटी (गति) के तत्वधान में ‘‘लो-कॉस्ट टीचिंग एड‘‘ पर आधारित कार्यशाला का आयोजन हुआ ।
- 30 अक्टूबर 2023 को विश्वविद्यालय ऋषिकेश परिसर के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग में यूसर्क की ओर से हैड्स ऑन टेªनिंग ऑन बायोमेडिकल टेक्निक्स विषय पर साप्ताहिक सर्टिफिकेट प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ।
- आरएंड डी सेल ने 22 नवंबर 2023 को ‘‘इनोवेशन और आईपीआर‘‘ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें परिसर के लगभग 60 शोध विद्वानों और लगभग 30 संकाय सदस्यों ने भाग लिया।
- 14-16 दिसंबर 2023 को यूसर्क के सहयोग से ‘‘अनुसंधान पद्धति‘‘ पर 03 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड के कैंपस और अन्य विश्वविद्यालयों के 70 शोधार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
- 11 से16 दिसम्बर 2023 को विश्वविद्यालय ऋषिकेश परिसर के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग में विषय आइसोलेशन एण्ड आईडेन्टिफिकेशन ऑफ बैक्टीरिया फ्रॉम वॉटर स्वायल (मिट्टी) पर साप्ताहिक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
- दिनांक25 व 26 अप्रैल, 2024 को राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय जीनोमिक्स प्रोटीमिक्स व सूक्ष्म जीव टेक्नोलॉजी व नवाचार व अनुप्रयोग था जिसमे 150 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।